उत्तर प्रदेश के गोंडा लोकसभा सीट पर चुनावी हलचल बढ़ चुकी है. इस संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से श्रेया वर्मा मैदान में हैं तो BJP ने भी कीर्तिवर्धन मिश्र को टिकट दिया है. बहुजन समाज पार्टी से सौरभ मिश्रा यहां से अपना भाग्य आजमा रहे हैं. क्या कहती है गोंडा की सियासी बयार, ये जानने के लिए ग्राउंड पर पहुंचा आजतक का 'हेलिकॉप्टर शॉट'. देखें वीडियो.