गांधी परिवार ने अमेठी और रायबरेली से लगातार चुनाव लड़े हैं, लेकिन मेनका गांधी और वरुण गांधी सुल्तानपुर और पीलीभीत में डटे रहे. 2014 में वरुण गांधी ने सुल्तानपुर से चुनाव जीता और 2019 में मेनका गांधी जीतीं. इस बार मेनका गांधी एक बार फिर यहां से चुनावी मैदान में उतरी हैं. देखें आजतक का खास चुनावी शो 'हेलिकॉप्टर शॉट'.