आज सुबह से ही वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है और आजतक आपको चुनावी रुझानों से लगातार अपडेट करा रहा है, वो भी सबसे पहले. राजनीति के इस महायुद्ध में दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. करीब 40 लाख EVM से 542 सीटों के उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला आज होने वाला है. उत्तर प्रदेश के चुनावी रुझानों में अभी तक BJP+ 48 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महागठबंधन 21 सीटों पर और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों के अनुसार उन्नाव से साक्षी महाराज 20000 वोटों से आगे चल रहे हैं. इतना ही नहीं देश की सबसे VVIP सीट वाराणसी पर प्रधानमंत्री मोदी 69510 वोटों से आगे चल रहे हैं. इतना ही नहीं गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा 21000 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.सबसे सॉलिड तैयारी के साथ आजतक पर देखिए सबसे तेज, सबसे सटीक रुझान और नतीजे, देश के नंबर वन चैनल पर दिनभर.
The Lok Sabha Election Results 2019 will be announced today. The counting of votes on 542 Lok Sabha constituencies is underway amid tight security. Lok Sabha poll trends suggest the NDA government storming back to power crushing the SP, BSP alliance in Uttar Pradesh. PM Narendra Modi is leading by a huge margin of 69,510 votes against Congress candidate Ajay Rai in Varanasi. Also, BJP candidate from Unnao Sakshi Maharaj is leading by 20,000 votes in Unnao.Watch this video for the latest updates on Lok Sabha Election Results 2019.