बाराबंकी के व्यापारियों और किसानों की चुनावी राय इस बार बदल गई है. वे अब ओडीओपी के लिए सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं. पहली बार वोट डालने वाले नए वोटर भी अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. किसानों की मेथ की फसल को नकदी फसल का दर्जा दिलाने की मांग भी उठाई गई है. देखें 'राजतिलक'.