उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के छह चरण पूरे हो चुके हैं. सातवें चरण के लिए सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जमकर लगे हैं. 'आज तक' के शो 'राजतिलक' में कारोबारियों की मांग, गंगा सफाई, किसान की बदहाली और नोटबंदी पर जनता के सवालों का राजनीतिक दलों ने जवाब दिया.गंगा सफाई पर भाजपा प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने आरोप लगाया कि सीएम अखिलेश ने गंगा सफाई अभियान से जुड़े काम रुकवाए. वाराणसी से देखें चुनाव के आखिरी दौर में क्या है राजनीतिक दलों की चुनावी नीति.