लोकसभा चुनाव के इस दौर में आजतक का चुनावी स्टूडियो पहुंच चुका है संगम नगरी, प्रयागराज. प्रयागराज वो जगह है जिसने देश को 6 प्रधानमंत्री दिए हैं, प्रयागराज में 12 मई को मतदान होने हैं. यहां भव्य कुंभ का आयोजन कराके 2019 की चुनावी गंगा में डुबकी लगाने की कोशिश बीजेपी कर रही है. प्रयागराज में बीजेपी ने जीत की जिम्मेदारी रीता बहुगुणा को दी है, जो कभी कांग्रेस पार्टी की नेता हुआ करतीं थीं. आज के इस एपिसोड में हम आपको दिखाएंगे मतदान से पहले प्रयागराज के लोगों का चुनावी मूड, साथ ही बहस करेंगे कि क्या रीता बहुगुणा जोशी खिला पाएंगी कमल? देखें वीडियो. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
In this phase of the Lok Sabha elections, the chunavi studio of Aaj Tak has reached the Sangam city, Prayagraj. Prayagraj is the same place which has given 6 Prime Ministers to the country. The BJP, by organising the Kumbh on grand level, is trying to make its way to the Lok Sabha election. The BJP has fielded Reeta Bahuguna Joshi from Prayagraj. Rita Bahuguna Joshi was once the leader of the Congress party. Today in Rajtilak, prior to polling on May 12, will try to find out the electoral mood of the people of Prayagraj. Along with this, we will also discuss whether Reeta Bahuguna Joshi will be able to bloom Lotus in the Sangam city. Watch video.