scorecardresearch
 
Advertisement

राजतिलक: पश्चिम बंगाल में बवाल

राजतिलक: पश्चिम बंगाल में बवाल

पांचवे चरण में भी पश्चिम बंगाल के कई इलाकों से ईवीएम के खराब होने से लेकर हिंसा तक की खबरें आ रही है. बैरकपुर में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर हिंसा हुई तो कई जगहों से EVM खराब होने की खबरें आ रही है. बैरकपुर हिंसा पर भड़की बीजेपी ने बैरकपुर में फिर से चुनाव कराने की मांग की है. बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडे बूथ में घुसकर वोट दिला रहे हैं. ऐसे मेें सवाल उठता है कि क्या बंगाल में बिना हिंसा के चुनाव संभव नहीं हैं?

Polling in West Bengal was marred with violence, as multiple clashes broke out between TMC and BJP workers in several areas including Barrackpore. Also, reports of EVM malfunctioning were coming from parts of the state. Watch this video to catch all the updates related to the fifth phase of Lok Sabha elections.

Advertisement
Advertisement