5 राज्यों के चुनाव को लेकर खास शो 'किसका होगा राजतिलक' में बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ की जहां चुनावी तैयारी जोरों पर है.यहां नक्सली चुनाव में बाधा डालने की खूनी साजिश रच रहे हैं. छत्तीसगढ़ में चुनाव से ठीक 24 घंटे पहले नक्सलियों ने 2 हमले किए हैं जिसमें BSF के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गये. सोमवार को छत्तीसगढ़ की अग्निपरीक्षा है. अग्निपरीक्षा इसलिए क्योंकि नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग है. जितने पोलिंग एजेंट हैं उससे कई गुना ज्यादा सुरक्षा में तैनात जवान हैं. जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे-चप्पे पर नजर है. नक्सली हमले के खतरे के बीच मतदान एक चुनौती साबित हो रहा है.
18 seats of 90 constituencies in Chhattisgarh will go to poll on Monday. Followed by two naxal attacks just 24 hours before election, elaborated security arrangements have been made ahead of polling in naxal affetced areas. Both Congress and BJP are laying claims of their victory in first phase of election. But its voter who will decide their fate through EVM.