scorecardresearch
 
Advertisement

UP Phase-I Voting: क‍िसका होगा राजत‍िलक: पहले चरण में यूपी के 9 मंत्र‍ियों की साख दांव पर

UP Phase-I Voting: क‍िसका होगा राजत‍िलक: पहले चरण में यूपी के 9 मंत्र‍ियों की साख दांव पर

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने जा रहे मतदान के पहले चरण का आगाज हो चुका है. पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. जिन जगहों पर इस वक्त वोटिंग चल रही है वहां कई जगहों पर धुंध छाई हुई है. लिहाजा मतदान केंद्रों में वोटरों की तादाद अपेक्षाकृत नजर आ रही है. हालांकि, अभी द‍िन चढ़ने के साथ ही वोटर्स की तादाद बढने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं उम्मीदवारों में पूरा जोश है. योगी सरकार के नौ मंत्री इस दौर में चुनाव मैदान में हैं. देख‍िए सूबे की अलग-अलग व‍िधानसभा क्षेत्रों के बूथों से हमारी ग्राउंड रिपोर्ट.

Voting begins for the first phase of the Uttar Pradesh Assembly election. In the first phase of UP elections, the fate of Nine ministers from the Yogi Cabinet will be decided. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement