आजतक का 'हेलिकॉप्टर शॉट' रविवार को यूपी के अंबेडकर नगर पंहुचा. यहां 2009 में BSP की जीत हुई, 2014 में BJP ने यह सीट हासिल की, लेकिन 2019 में एक बार फिर यह सीट BSP की झोली में गई. क्या इस बार BJP इस सीट को वापस ले पाएगी? क्या है जनता का मूड? क्या हैं आम आदमी के मुद्दे? देखें राजतिलक.