12 मई को दिल्ली में सभी सातों लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. दिल्ली में चुनाव प्रचार का कल आखिरी दिन है. प्रचार के आखिरी राउंड में लड़ाई गरमाती जा रही है. हर सीट पर उम्मीदवारों ने जोर आजमइश तेज कर दी है जिसमें से सबसे हाई प्रोफाइल नई दिल्ली सीट पर मुकाबला बेहद कड़ा है. दिल्ली में चुनावी रण अपने आखिरी चरण पर है, ऐसे में हर पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. दिल्ली की तपती गर्मी के बीच नेता सड़कों पर हैं और दिल्ली की जनता का दिल जीतने की कोशिशों में लगे हुए हैं.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
Voting is to be held on all seven Lok Sabha constituencies in Delhi for which tomorrow will be the last day of election campaigning. Every political party and and its leaders are trying there best to impress the people of Delhi in this heating summer of Delhi. In this Lok Sabha election there is going to be a tight fight on New Delhi seat.