पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में भी सियासी लड़ाई जमकर लड़ी जा रही है. यहां की छोटी मूर्तियां बेहद मशहूर हैं. बंगाल में 130 फीसदी की दर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. मिट्टी के कारीगरों की कलाकृतियां यहां लोगों के आकर्षण का केंद्र है. नादिया जिले की यह सीट बेहद चर्चा में हैं. यह सीट इसलिए भी चर्चा में रहती है क्योंकि यहीं से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, देश की संसद में मोदी सरकार को ललकारती हैं. इस बार यह सीट इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि एक वक्त में टीएमसी के संस्थापक रहे मुकुल रॉय इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. कैसा है यहां का सियासी माहौल, क्या है यहां की जनता के सियासी मुद्दे, जनता के सवालों पर क्या है नेताओं की राय, देखें राजतिलक, अंजना ओम कश्यप के साथ.
West Bengal's Krishnanagar political battle has been intensified. Krishnanagar is famous for its great handmade statues. In this episode of Rajtilak, Congress, BJP, and TMC leaders gave their opinion on Bengal's electoral fight. Leaders from all parties answered the questions of the audience. Some people raised questions about the development of Bengal, some criticized the ruling TMC. What Krishnanagar's people want, watch this video to know.