बिहार के चुनावी समर की बिसात सज चुकी है. राजनीतिक पार्टियां सत्ता के लिए जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार में डटी हुई हैं. लालू यादव जेल में हैं लेकिन जेल से ही सियासी खेल, खेल रहे हैं. तेजस्वी यादव की कप्तानी को बूस्ट कर रहे लालू यादव जेल से ही ट्वीट कर समीकरण बदलने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. दूसरी तरफ नीतीश कुमार की सुशासन वाली छवि है, साथ में पीएम मोदी का हाथ भी. चिराग पासवान ने ठान लिया है कि नीतीश कुमार को सत्ता में वापसी नहीं करने देंगे. वे प्रधानमंत्री मोदी के हनुमान होने का दावा तो कर रहे हैं लेकिन एनडीए के साथ नहीं हैं. इसी बीच चुनावी कार्यालयों में कोरोना का खौफ है ही नहीं. लोग लापरवाही से बिना मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. चुनाव की तारीखें तय हैं, नतीजों की डेट तय है लेकिन सत्ता तय नहीं है कि किसकी जीत होगी. ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि किसका होगा राजतिलक? देखिए आज तक का बेहद खास कार्यक्रम, राजतिलक, अंजना ओम कश्यप के साथ.