बिहार चुनाव अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. बिहार का मुजफ्फरपुर भी राज्य की सियासत में बड़ी भूमिका निभाता है. इस जगह को लीची लैंड के नाम से भी जाना जाता है. जितनी मिठास यहां की लीची में, उतनी ही मिठास, यहां की बोली में है. एलएस कॉलेज में आज तक की टीम पहुंची है. देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद यहां शिक्षक थे. रामधारी सिंह दिनकर ने यहां बच्चों को पढ़ाया था. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि मुजफ्फरपुर के लोग विधानसभा चुनाव में किसके साथ खड़े हैं. क्या उन्हें तेजस्वी यादव का महागठबंधन पसंद है, या नीतीश कुमार का एनडीए. किसके साथ जुड़ी हैं मुजफ्फरपुर की भावनाएं. बिहार चुनाव में मुजफ्फरपुर के लोग क्या सोच रहे हैं, इसकी भी आज तक ने पड़ताल की. देखिए राजतिलक, अंजना ओम कश्यप के साथ.