बिहार चुनाव 2020 में आज का दिन बेहद अहम है. पहले चरण के चुनाव प्रचार का रथ थम गया है. तमाम राजनीतिक दलों ने पूरे दम-खम के साथ चुनाव प्रचार किया. देखने वाली बात यह है कि किसके कौन से वादे जनता को लुभाते हैं. क्या तेजस्वी यादव का 10 लाख सरकारी नौकरियों के वादे का फॉर्मूला हिट होता है, या एनडीए के 19 लाख का फॉर्मूला. आज तक ने पटना की जनता से भी सवाल किया कि राजधानी के वोटरों का मिजाज क्या है? किसे जनता सत्ता में लाना चाह रही है या किसे सत्ता के शिखर के बेदखल करने का मूड जनता बना चुकी है. देखने वाली बात यह है कि चिराग पासवान शराब बंदी का मुद्दा उठा रहे हैं, तेजस्वी यादव रोजगार और भ्रष्टाचार का, तो वहीं नीतीश कुमार भी विपक्ष पर हमलावर हैं. ऐसे देखने वाली बात यह है कि जनता किसका राजतिलक करना चाहती है, देखिए खास कार्यक्रम, राजतिलक, अंजना ओम कश्यप के साथ.