पाकिस्तान और अफगान तालिबान आज कट्टर दुश्मन हैं. दोनों एक दूसरे के सैनिकों की मौत का जश्न मनाते हैं. अब अफगान तालिबान समर्थक TTP पाकिस्तान में उसकी फौजी चौकियों पर कब्जा जमा रहा है. वहीं पाकिस्तान फौज मोर्चा छोड़कर भाग रही है. आखिर अफगान तालिबान पाकिस्तान का कट्टर दुश्मन कैसे बन गया जिसकी मदद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने ISI ने अमेरिका से लड़ने में की? देखें रणभूमि.