अगर शांति चाहते हैं तो युद्ध के लिए तैयार रहें यानी सेना अगर युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है तो दुशमन जंग में उतरने के बार में नहीं सोचता. LAC पर भारतीय सेना की तैयारियों में पिछले 4-5 सालों में बड़ा उछाल आया है और उसी का नतीजा है कि चीन पीछे हटने को मजबूर हुआ है. 4 साल बाद देपसांग-डैमचोक में पैट्रोलिंग शुरू हो चुकी है. देखें वीडियो.