लश्कर-ए-तैय्यबा से लेकर जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों को पालने पोसने वाले पाकिस्तान से भारत ने बड़ी मांग की है. भारत सरकार ने दो टूक कहा है कि पाकिस्तान हाफिज सईद को उसके हवाले करे. भारत की तरफ से ये खरी-खरी उस वक्त सुनाई गई है जब पाकिस्तान में चुनाव हो रहे हैं.
Pakistan Media claims In a recent development, the Indian government has formally requested Pakistan to extradite Hafiz Saeed. Diplomatic sources reveal that the Ministry of Foreign Affairs has received the official request from the Indian government, urging the initiation of the legal process for the extradition of Hafiz Saeed.