भारतीय मौसम विभाग या IMD के 150 साल पूरे हो गए हैं. यानी 150 साल पहले, 1875 में भारतीय मौसम विभाग की स्थापना कोलकाता में हुई थी. उस समय भारत के तमाम पड़ोसी देश अखंड भारत का हिस्सा थे. अब से ठीक 5 दिन बाद दिल्ली में अखंड भारत से जुड़ा एक जश्न मनाया जाएगा. दिलचस्प बात ये है कि इस जश्न में वो पाकिस्तान भी शामिल होगा जो अखंड भारत में विश्वास नहीं रखता है.