पाकिस्तान की सियासी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही. चुनाव को 11 दिन बीत चुके हैं और नई सरकार की कोई खोज खबर नहीं है. इस बीच नवाज शरीफ की करीबी ने इमरान खान का पहले सिर कलम न करने पर अफसोस जताया. वहीं PPP और PML-N के बीच सरकार बनाने पर बात पूरी तरह से फाइनल नहीं लगती. देखें रणभूमि.