आतंकवादियों ने बड़े शहरों से हटकर दूसरे टॉरगेट पर हमला करने की ना सिर्फ रणनीति बदली है बल्कि अपना ठिकाना भी बदल लिया है. खुफिया सूत्रों की मानें तो लश्कर अब दुबई को अपना अड्डा बना रहा है. दुबई में बैठकर लश्कर के आका समंदर के रास्ते भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराकर 26/11 को दोहराने की साजिश पर काम कर रहे हैं.