हिंदुस्तान में बर्फिस्तान. जी हां उत्तर भारत के ज्यादतर इलाकों का अभी जो हाल है उसे देख आप यही कहेंगे. बर्फबारी की जैसी तस्वीरें आपने यूरोपीये देशों की देखी होंगी वैसी तस्वीरें इन दिनों हिंदुस्तान में नजर आ रही है. पहाड़ी इलाकों की तो छोड़िये इस बार तो मैदानी इलाकों में भी बर्फ की बारिश हुई है.