संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी में देरी की वजह भला कौन है. इस मामले में आजतक पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से हुई सीधी बात में कई अहम खुलासे हुए हैं. शीला दीक्षित के नए बयानों के इशारों को समझें, तो तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटील ने फाइल को ठंडे बस्ते में डाल देने का दबाव बनाया था. शीला दीक्षित के इस बयान के बाद अफजल गुरु पर राजनीति फिर गरमा गई है.