खौफ और दहशत का रेड कार्पेट देश के कई सूबों में बिछ चुका है. माओवाद के नाम पर नक्सली कभी बेगुनाह लोगों की जान लेते हैं तो कभी जवानों और सुरक्षाकर्मियों को मौत के घाट उतार देते हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में बुरी तरह लाल आतंक का जाल फैला हुआ है. आजतक की टीम ने तीन दिन तक इन इलाकों में रह कर महसूस किया है.