हार की चोट से बीजेपी आलाकमान के तेवर भी ढीले पड़ गए हैं. बजट सत्र की आखिरी संसदीय दल की बैठक में लालकृष्ण आडवाणी के तेवर बदले-बदले से दिखे. उन्होंने सांसदों की खूब पीठ थपथपाई. संसदीय दल के नेता आडवाणी ने इस बार नसीहत नहीं दी उल्टे सांसदों को शाबाशी दी.