कोच्ची आईपीएल विवाद ने आखिरकार शशि थरुर की कुर्सी ले ली. विवाद शुरु होने के समय से ही ये अटकल थी कि थरुर को पद छोडना पड़ेगा और रविवार रात आखिरकार थरुर को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. थरुर ने पीएम आवास में जाकर मनमोहन सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा.