चीन चाल चलने लगा है औऱ ऐसा लग रहा है कि वो भारत के सब्र को आजमा रहा है. चीनी फौज ने लद्दाख में ग्या की पहाडी के पास तक घुसपैठ की और वहां के पत्थरों पर अपने राष्ट्रीय झंडे के रंग यानी लाल रंग से चीन लिख दिया. इस इलाके में चीन पहले भी घुसपैठ कर चुका है.