अब तो हर सुबह और शाम बस एक ही दुआ मांगिए कि दिल्ली में किसी तरह शुभ-शुभ कॉमनवेल्थ खेल निपट जाएं. क्योंकि जो करना था, वो तो किया नहीं गया. तैयारियां ऐसी हैं कि पहले ही दिन पोल खुल गई. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में देश के सबसे बड़े ऑडिटोरियम का उद्घाटन हुआ और बारिश ने इस खुशी पर फौरन पानी फेर दिया. राजधानी की पहली बारिश में ही इस ऑडिटोरियम की छत टपकने लगी.