तेलंगाना से उठी आग यूपी को भी झुलसा रही है. राज्य के बंटवारे की मांग तो पहले भी उठती रही है पर सियासत तब और तेज़ हो गई जब खुद मायावती ने भी राज्य के टुकड़े करने की वकालत कर दी. हरित प्रदेश, बुंदेलखंड के बाद पूर्वांचल को अलग राज्य बनाने की मांग की गई है.