समाजवादी पार्टी की मौजूदा तस्वीर देखकर अब ये बात कही जा सकती है कि अमर मान जाएं, ये आसान नहीं है. हालांकि मुलायम सिंह ने भरोसा जताया है कि वे अमर सिंह को मना लेंगे. लेकिन अमर सिंह कहते हैं- मुझे मेरे हाल पर छोड़ दीजिए. रही बात रिश्ते की तो मुलायम और अमर का रिश्ता आज भी मज़बूत है.