पहली बार टेलीविजन के रियलिटी शो में स्वयंवर रचाकर हुई एक शादी. पहले इस स्वयंवर पर सवाल उठे और अब इस शादी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. पूछा जा रहा है कि इस तरह की शादी विवाह संस्था का मजाक तो नहीं? क्या इस तरह की शादी से दो दिल, दो परिवार मिल सकते हैं?