दीपावली आने वाली है और इसी के साथ देशभर में फैले चंद मिलावटखोरों ने आम लोगों की आस्था पर भी चोट पहुंचाना शुरू कर दिया है. इन मिलावटखोरों का साया अब आपकी पूजा पर भी पड़ने वाला है. शुद्ध घी से लेकर मावा तक सभी में हो रही है मिलावट.