जो मुल्क दुनिया के तरक्कीपसंद देशों का अगुआ होने का दावा करता है, जो देश बड़ी आर्थिक शक्ति के तौर पर खुद को देख रहा है औऱ जो देश अपनी सदियों पुरानी सभ्यता पर नाज करता है उस देश में आज भी परंपरा और आस्था के नाम पर इंसान के साथ खिलवाड़ होता है.