मैंगलोर विमान हादसे का गहराता राज. राज ये है कि विमान हादसा हुआ कैसे? विमान किन वजहों से रनवे पार करता हुआ हादसे का शिकार हो गया.. ये राज सात पर्दों में दबा है. जबकि हादसे के 20 सेकेंड पहले तक सबकुछ ठीकठाक था.