कुछ ऐसे किरदार होते हैं, जिनका रहस्य सुलझाने में युग बीत जाते हैं. एक ऐसा ही किरदार है त्रेता युग का पौराणिक पात्र रावण, जिसे श्रीलंका के लोग अपने इतिहास का हिस्सा मान चुके हैं.