SBB: टीवीपुर के सितारे चले नया साल मनाने न्यूयार्क
टीवीपुर की रॉकिंग-शॉकिंग खबरों के साथ सास, बहू और बेटियां का प्रोग्राम आ गया है. नए साल का जश्न मनाने के लिए टीवी के कई बड़े सितारे न्यूयार्क के लिए निकल पड़े हैं. इसी के साथ टीवी की प्यारी बहू गोपी के ठुमके का वीडियो सोश्ल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक नए रोल की एंट्री होने जा रही है.
X
टीवीपुर की रॉकिंग-शॉकिंग खबरें
वन्दना यादव
- नई दिल्ली,
- 28 दिसंबर 2016,
- (अपडेटेड 28 दिसंबर 2016, 5:37 PM IST)