सिमर जाएगी ससुराल. हां जी. दरअसल वो घड़ी आ ही गई जब सिमर अपने ससुराल जाने के लिए तैयार हो रही है. इसके लिए सिमर का परिवार वृंदावन से दिल्ली पहुंच गया है. और पूरा परिवार सिमर की सगाई की तैयारियों में जुट गया है.