सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' में आखिरकार विराट और मानवी शादी के अटूट बंधन में बंधने वाले हैं. दुल्हन के लिबास में मानवी ऐसी लग रही है कि मानो चांद जमीं पर उतर आया है. मगर इसी बीच जीविका गायब हो गई. आप खुद देखिए शादी में आए इस ट्विस्ट को.