प्यार में हारकर भी जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं. भई वैसे भी प्यार में अगर कोई हारता है तो उससे बड़ी जीत कोई नहीं होती. अब आप खुशी और अरनव को ही देख लीजिए, कैसे दोनों सारे जमाने के सामने अपने प्यार की दास्तां सुना रहे हैं.