फिल्म 'दिल्ली-6' तो आपने देखी ही होगी. फिल्म का 'मंकीमैन' आजकल मिसेज व्यास को बड़ा परेशान कर रहा था. बस फिर क्या था आप तो जानते ही हो मोहन को, मिसेज व्यास की स्टोरी में मोहन तो हर जगह आ ही जाता है. इस बार भी आया और कर दी मंकीमैन की पिटायी.