निक्कू या निक्की, मुन्ना या मुन्नी. आजकल इसी उधेड़बुन में लगी है मानवी और जीविका. जितनी खुशी जीविका को मां बनने की है उतनी ही खुशी मानवी को मौसी बनने की है. लेकिन बच्चे का नाम रखने को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है.