अगर बात बहुओं की हो, तो मोना जैसी कोई नहीं. छोटो के लिए प्यार, बड़ों के लिए इज्जत, सबको संभालना जानती हैं मोना. लेकिन क्या आपने कभी मोना का गुस्सा देखा है? सच तो ये है कि जितना प्यारा है मोना का प्यार, उतना ही खतरनाक है मोना का गुस्सा.