'गोपी' की जिंदगी में प्रॉब्लम खतम होने का नाम ही नहीं लेती हैं. और गोपी को तंग करने वाला और कोई नहीं उनके पति 'अहम' ही हैं. गोपी की जिंदगी में आ गई है एक 'सौतन' और सौतन को अहम के साथ देखकर गोपी का परेशान होना तो लाज़मी है.