कच्ची उमर का एक ऐसा पक्का बंधन जिस पर सारे जमाने को नाज था, आखिर टूट गया. बात हो रही है जगिया और आनंदी के रिश्ते की. छोटी सी आनंदी जगिया के साथ ब्याह के बाद उसके घर आ गई थी, लेकिन जब बड़ी हुई तो जगिया ने किसी और का हाथ थाम लिया. अब दोनों के बीच तलाक भी हो गया है.