टीवीपुर के सबसे प्यारे कपल हैं मोहित और सनाया. अब तो ये दोनों खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार कर रहे हैं. मोहित की फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और जहां उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस को खड़ा होना चाहिए था वहां डायरेक्टर साहब ने सनाया को खड़ा कर दिया. देखिए न, इश्क छुपाए कहां छुपता है.