कलर्स चैनल के कार्यक्रम 'ना आना इस देश लाडो' की जोड़ी सिया और राघव असली जिन्दगी में भी एक हो गए हैं. रील लाइफ की इस जोड़ी ने असल जिन्दगी में भी एक साथ रहने का फैसला किया लेकिन छुप-छुपकर. अब दोनों ने सगाई कर ली है.