अर्चना और मानव की जोड़ी लाखों में एक है. लेकिन रब की बनायी इस जोड़ी को किसी की नजर लग गई है. इन दोनों का यह रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है और मामला कोर्ट में है. तो क्या माना जाए कि इन दोनों का ये 'पवित्र रिश्ता' अब टूट जाएगा.