scorecardresearch
 
Advertisement

कुणाल और नंदिनी का मिलना बंद, फोन पर बातें शुरू

कुणाल और नंदिनी का मिलना बंद, फोन पर बातें शुरू

टीवी सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का में कुणाल और नंदिनी के बीच का रिश्ता उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है. दोनों के प्यार के बीच मौली एक दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं. नंदिनी और कुणाल का मिलना दुश्वार हो गया है. मौली जहां एक तरफ कुणाल पर प्यार लुटाना चाह रही हैं और अपने बिखरते रिश्ते को संवारने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ कुणाल और नंदिनी प्यार में काफी मशगूल हो गए हैं और वे साथ में वक्त गुजारना चाहते हैं. मगर कुणाल की दीदा ने कुणाल को नंदिनी से ना मिलने की हिदायत दी है. इस कारण दोनों फोन पर बातें कर रहे हैं.

In tv serial silsila badalte rishton ka kunal and nandini relationship in troube.

Advertisement
Advertisement