सास बहू और बेटियां के साथ अभिषेक बजाज और चांदनी हॉलीडे पर निकल गए हैं. दोनों मॉनसून का मजा लेने कोंकण पहुंचे हैं. अभिषेक ने दिल देके देखो और चांदनी ने अमिता का अमिता जैसे सीरियलों में काम किया है. दोनों ने कोंकण में बहुत मस्ती की. लजीज खाने का लुत्फ उठाया. दोनों ने स्पा में रिलेक्स भी किया.