एक्टर राहुल शर्मा छोटे पर्दे के वह अभिनेता हैं जिन्हें हम टीवी शो सतरंगी ससुराल, एक रिश्ता ऐसा भी और तनहाईयां जैसे टीवी शोज में देख चुके हैं. राहुल पर्दे पर भले ही अलग-अलग किरदारों में दिखें लेकिन रियल लाइफ में वह काफी संस्कारी और मस्तमौला मिजाज के हैं. राहुल वर्कआउट के शौकीन हैं और जमकर कसरत करते हैं. उनके दिन की शुरुआत ही पार्क में जाने से होती है.SBB spend a whole day with Actor Rahul Sharma. Let's know how he is in real life. What's his routine and how he goes to workplace.
SBB spend a whole day with Actor Rahul Sharma. Let's know how he is in real life. What's his routine and how he goes to workplace.